सड़कों पर आवारा पशुओं का लगा रहता था जमावड़ा
अनूपपुर। कोयलांचल की सड़कों पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं, जिसकी शिकायत स्थानीय जनों द्वारा शांति समिति की बैठक में रामनगर पुलिस की गई जिसको गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी द्वारा कस्बा भ्रमण के दौरान शांति नगर एवं प्रेम नगर में बैठे तकरीबन 8 से 10 आवारा पशुओं को दुर्घटना, टालने के उद्देश्य से इकट्ठा करवा कर गवाहानो से हकवाकर कांजी हाउस ले जाया जा रहा था जिसको देखते हुए मवेशी मालिक सोनू कुमार पटेल पिता नंदकुमार पटेल उम्र 29 वर्ष निवासी शांति नगर वह प्रमोद यादव पिता रामअवतार यादव उम्र 32 वर्ष निवासी प्रेम नगर के द्वारा उक्त आवारा पशुओं की पहचान अपने पशु के रूप में की गई जिसके पश्चात थाना प्रभारी रामनगर द्वारा दोनों पशु मालिकों के खिलाफ धारा 289 के तहत् हिंद का अपराध अलग-अलग कायम किया गया। थाना प्रभारी के इस कार्रवाई से क्षेत्र के पशु मालिकों में हडकम्प मच गई है तो आमजन प्रभारी के इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे हैं गौरतलब हो कि क्षेत्र में लोग अपने पशुओं को आवारा छोड़ देते हैं जिससे आयेदिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। रामनगर पुलिस के इस प्रकार की कार्यवाही से लोग अब हो सके तो अपने पशुओं को बांध कर रखेंगे।