अनूपपुर

विकास यात्रा का बिजुरी में हुआ भव्य स्वागत

बिजुरी के वार्ड क्र. 01 मौहरी सहित विभिन्न वार्डों में कार्यक्रम हुए आयोजित

अनूपपुर। विकास यात्रा विधानसभा कोतमा के बहेराबांध, क्योंटार, कोठी, थानगांव सहित विभिन्न ग्रामों से गुजरकर गुरूवार को बिजुरी के वार्ड क्रमांक 01 व मौहरी में प्रवेश किया। विकास यात्रा का अनुविभागीय अधिकारी कोतमा (राजस्व) श्री एम.आर. कोल, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सहबिन पनिका, उपाध्यक्ष श्रीमती प्रीति सतीश शर्मा, श्री भूपेन्द्र महरा, नायब तहसीलदार बिजुरी, पूर्व नपा उपाध्यक्ष सतीश शर्मा, वार्ड पार्षद शालिनी द्विवेदी, अजय शुक्ला, एडवोकेट शारदा शर्मा, दीपक शर्मा, राजेन्द्र लवकुश शुक्ला, चिराग देवानी सहित नगरपालिका अमला, भाजपा कार्यकर्ता एवं आम नागरिकों द्वारा थानगांव से मौहरी वार्ड 01 में प्रवेश होने पर स्वागत कार्यक्रम के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

प्राथमिक पाठशाला में किया गया कन्या पूजन

केन्द्र एवं मध्यप्रदेश सरकार कि जनकल्याण कारी योजनाओं से लोगों को अवगत कराते हुऐ, शासन कि योजनाओं से वंचित पात्र लोगों का आवेदन भी विकास यात्रा के दौरान प्रत्येक लोगों से लिया जा रहा था। वहीं नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा प्रारम्भ करने से पूर्व वार्ड क्रमांक 01 स्थित आंगनबाडी केन्द्र एवं प्राथमिक पाठशाला कि छोटी बालिकाओं का विधिवत कन्या पूजन कर, कार्यक्रम का श्रीगणेश किया गया।

नगर के लगभग सभी वार्डों से निकाली गई विकास यात्रा

विकाश यात्रा का शुभारम्भ मौहरी वार्ड से होने पश्चात यह विकाश यात्रा लगभग सभी वार्डों से होकर गुजरा। वहीं बीच-बीच में विभिन्न स्थानों पर भी ठहरकर लोगों से उनकी समस्याओं को सुनकर, त्वरित निदान कि व्यवस्था बनाई गयी थी।

24 फरवरी को सामुदायिक भवन बिजुरी में भी स्वीकारे जाऐंगे आवेदन

विकाश यात्रा कार्यक्रम के तहत नगरपालिका परिषद बिजुरी द्वारा शुक्रवार 24 फरवरी को भी सब्जी मण्डी मैदान में प्रत्येक विभाग कि अलग-अलग शाखा लगाकर, लोगों कि समस्याओं को सुना व आवेदन स्वीकार्य किया जाऐगा। जिसके लिऐ नगर पालिका अध्यक्षा एवं उपाध्यक्षा ने सभी नपा कर्मियों सहित नगर के लोगों से अनुरोध किया है कि शासन के योजनाओं से वंचित होने वाले पात्र हितग्राही सब्जी मण्डी मैदान में 24 फरवरी को उपस्थित होकर अपना आवेदन उपलब्ध कराऐं जिससे उन योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को समय पर दिलाया जा सके।

Related Articles

Back to top button