मेरी माटी मेरा देश के तहत किया जायेगा वीरों का सम्मान

अनूपपुर। जिले के अन्तर्गत विकासखंड जैतहरी में नेहरू युवा केंद्र अनूपपुर (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य) डिप्टी डायरेक्टर आर. आर. सिंह के निर्देशानुसार व लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मनीष चैहान के मार्ग दर्शन में मेरी माटी मेरा देष 09 अगस्त से 23 अगस्त तक माटी को नमन वीरों को वंदन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जैतहरी जिला अनूपपुर में कार्यक्रम किया गया, और साथ ही साथ कार्यालय में सभी कर्मचारियों के साथ पंचप्रण शपथ लिया गया जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी वीरेंद्रमणि मिश्रा, जनपद कार्यालय से लखनलाल साकेत, खंड पंचायत अधिकारी अरविंद सिंह, एपीओ देव प्रताप सिंह, एडीईओ श्रीराम किशोर गुप्ता, दादू राम कुवर, परशराम मिश्रा, अरुण कुमार सिन्हा, उपेंद्र सिंह, राजेंद्र गुप्ता, विनोद तिवारी, अजय पांडे, प्रेम सिंह मरावी, कमलेश केवट, सतीश विश्वकर्मा, रमेश चंद्र वर्मा, रामखेलावन यादव, नेहरू युवा केंद्र के स्वयंसेवक वालंटियर कुलदीप गुप्ता, दिनेश विश्वकर्मा एवं अन्य लोगों की कार्यक्रम में उपस्थित रही।