विधायक कब वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न
महिला में आर के वी वी तो पुरुष में राजनगर ने मारी बाजी

राजनगर। न्यू राज नगर वॉलीबॉल ग्राउंड में 7 अगस्त से आयोजित विधायक कप वालीबाल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 10 अगस्त को कोतमा विधायक सुनील सराफ के मुख्य आतिथ्य में खेला गया जहां पर विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर परिषद राजनगर के अध्यक्ष यशवंत कुमार सिंह वालीबाल संघ के जिला अध्यक्ष चैतन्य मिश्रा ब्लॉक अध्यक्ष हरिशंकर दुबे सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता उपस्थित रहे प्रतियोगिता महिला एवं पुरुष वर्ग में आयोजित की गई थी इसमें महिला वर्ग का फाइनल मुकाबला आरकेवीवी कपिलधारा एवं राजनगर के मध्य खेला गया जहां आर के वी वी की टीम ने लगातार तीन सेट जीतकर प्रतियोगिता पर कब्जा जमाया पुरुष वर्ग का फाइनल मुकाबला राजनगर एवं छतवई के मध्य खेला गया जिसमें राज नगर ने लगातार दो सेटजीत कर फाइनल मुकाबले पर अपना कब्जा किया इसके पश्चात दोनो वर्ग के टीमों के विजेता एवं उप विजेता की ट्रॉफी तथा सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया जहां पुरुष वर्ग में टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का खिताब छैया को तथा महिला वर्ग में टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का किताब दीपिका दुबे को दिया गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा कि क्षेत्र में खेल की असीम प्रतिभा हैं। आवश्यकता है उन्हें उत्साहित एवं प्रोत्साहित करने की और यदि खिलाड़ियों को हम उत्साहित करे तो हमें पूर्ण विश्वास है कि क्षेत्र के खिलाड़ी प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम रोशन करेंगे और मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि मैं क्षेत्र के खिलाड़ियों को ऊपर तक ले जा सकू। इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अजय सिंह जगदीश पटेल राहुल सिंह निर्भय राव समय लाल पटेल पार्वती पनिका राजेश श्रीवास्तव अमित कुमार सेन पूजा राय आशीष राव इमरान खान संतोष सिंह गोविंद प्रजापति अशोक कमला वस्त्रकार सहित वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं आमजन उपस्थित थे।