अनूपपुर

पुलिस ने कबाड से लदा पिकअप सहित आरोपियों को किये गिरफ्ताार

रिपोर्टर@मनोज सिंह

रामनगर काॅलरी। थाना रामनगर में 03 अक्टूबर 19 को बालरुप खेश पिता शनीराम खेश सुरक्षा उपनिरी. रामनगर सब एरिया सहदेव क्षेत्र का मलगा काॅलरी से लोहे का कबाड, लोहे का, रोलर लोहे का, मोटर बडा साईज का, आर्मट केविल, लोहे की गाटर तथा प्लेट लोहे का लगभाग 05 टन कीमती 95000 रुपये का कुछ अज्ञात चोर मलगा काॅलरी खुली जगह से चोरी की ले गये है। जिस पर धारा 379 ता.हि. 3(2)(क) सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम 1984 प्रकरण पंजीबद्ध की अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की मो. करीम उर्फ कलीम पिता मद्दन अंसारी उम्र 39 वर्ष एवं कीरत लाल बसोर पिता रामसजीवन बसोर उम्र 30 वर्ष निवासी लालपुर थाना मनेन्द्रगढ जिला कोरिया (छ.ग.) के पास से 03 अक्टूबर 2019 को मलगा जंगल में एक पिकअप क्र. एमपी 19-जीए-4301 लोहे के कबाह से भरी 05 टन कीमती 95000 रुपये तथा पिकअप वाहन क्र.एमपी 19 जीए/4301 कीमती लगभग 3 लाख रुपये व कीरत लाल बसोर के पास एक मोटर सायकल क्र. सीजी 16 एफ 2219 कीमती 30.000 रुपये की जप्त कर दोनों आरोपी उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है। तथा अपराध क्र. 107/19 धारा 382,342,506,34 ता.हि. का प्रकरण 30 जुलाई 19 को कायम था उक्त अपराध में भी अपराध कबूल करते हुए। मलगा जंगल में उपरोक्त दोनों आरोपी 70.5 मीटर केविल तार कीमती 50,000 रुपये का जप्त कराये कुल 4,75,000/रुपये का मशरूका बरामद किया गया। इस प्रकरण में भी दोनों आरोपियों को 03 अक्टूबर 19 को गिरफ्तार कर 04 अक्टूबर 19 को जेआर पर न्यायालय भेजा जावेंगा। पुलिस अधीक्षक व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोतमा के कुशल नेतृत्व में उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रामनगर उपनिरी.बी.एन. प्रजापति,सउनि रंगनाथ मिश्रा, सउनि रामभुवन शर्मा, पुष्पराज सिंह, आर मोतीराम सोलंकी, आर, सनत द्विवेदी, आर, आर राहुल प्रजापति, चालक आर, रिन्कू गोले एवं रामनगर सब-एरिया के सुरक्षा अधिकारी/कर्मचारियों की भी अहम भूमिका रही है।

Related Articles

Back to top button