अनूपपुर

कोविड वैक्सीनेशन की कलेक्टर ने की समीक्षा

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत आगामी 26 दिसम्बर तक जिले के सभी ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेट करने को दृष्टिगत रखते हुए टीकाकरण कार्य को अधिकारी-कर्मचारी एवं मैदानी अमले द्वारा पूरी निष्ठा के साथ सूक्ष्म कार्ययोजना अनुसार कार्य किया जाना सुनिष्चित किया जाए, जिससे कोविड वैक्सीनेशन के ड्यू लोगों को लक्ष्य अनुसार टीकाकरण किया जाए। उक्ताशय के निर्देश कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हर्षल पंचोली, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी सरोधन सिंह, एसडीएम पुष्पराजगढ़ एवं कोतमा अभिषेक चौधरी, एसडीएम अनूपपुर कमलेश पुरी, एसडीएम जैतहरी विजय डेहरिया सहित तहसीलदार, जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आदि उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री मीना ने बैठक में पवित्र नगरी अमरकंटक सहित कम लक्ष्य वाले क्षेत्रों को एक सप्ताह के अन्दर शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने वैक्सीनेशन कार्य में कर्तव्यबोध के साथ कार्य करने वाले अधिकारियों के समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी को दृष्टिगत रख अधिकारी-कर्मचारी सहित आम नागरिकों को कोविड नियमों का पालन सुनिश्‍चित करना जरूरी है। उन्होने कहा कि सावधानी रखकर टीकाकरण कार्य को लक्ष्य अनुसार पूर्ण करें, ताकि 25 दिसम्बर तक लक्ष्य को पूर्ण किया जा सके।

Related Articles

Back to top button