
29 सितम्बर से चल रही विशेष पूजा-अर्चना
अनूपपुर। पूर्व किन्नर विधायक शबनम मौसी द्वारा जिला मुख्यालय अनूपपुर के जमुनिहा टोला स्थित अपने निवास स्थान के बगल में एक भव्य मंदिर का निर्माण कराया है, इस मंदिर में प्रथम पूज्य श्री गणेश भगवान, माॅं दुर्गा और न्याय के देवता शनिदेव की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। यह मंदिर दो तल पर बना हुआ प्रथम तल पर न्याय के देवता शनिदेव और पवन पुत्र हनुमान जी की प्रतिमा की स्थापना हो रही है। वहीं दूसरे तल पर माॅं दुर्गा, माॅं लक्ष्मी और प्रथम पूज्य गणपति महराज की भव्य प्रतिमा की स्थापना की जा रही है। उक्त भव्य मंदिर के निर्माण के उपरांत मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 29 सितम्बर से 05 सितम्बर तक लगातार वेद मंत्रोच्यरण के द्वारा लगातार विशेष पूजा की जा रही है। लगभग 11 ब्रम्हाणों के मार्गदर्शन में पूर्व विधायक शबनम मौसी के द्वारा उक्त विशेष पूजा का आयोजन किया जा रहा है। मूर्तियों के प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत 06 और 07 अक्टूबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया है, पूर्व विधायक शबनम मौसी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि उक्त भंडारे में उपस्थित होकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य लाभ प्राप्त करे।