संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वायड ने की कार्यवाही

अनूपपुर। अनूपपुर मनेन्द्रगढ़ हाईवे 43 पर संभागीय परिवहन सुरक्षा दल के द्वारा की गई चैकिंग के दौरान तीन हाइवा ट्रक क्रमांक सीजी 04 एनएच 7561, सीजी 04 एनए 2031 एवं सीजी 04 एनए 2025 बगैर परमिट संचालित पाए गए। इन वाहनों को जप्त कर निकटस्थ पुलिस चौकी फुनगा थाना भालूमाङा जिला-अनूपपुर में खङी करवाया गया है। वाहन चालक के कथनानुसार वाहन चापा छत्तीसगढ़ से खैरहा बुढार जिला शहङोल की ओर जा रही थी। बिना परमिट के दौड़ रही इन गाड़ियों को जप्त कर स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर मोटर मालिक को सूचना दी गई है लगभग 75000 से 100000 तक राजस्व की प्राप्ति इन वाहनों से प्रशासन को होगी, विभाग की इस कार्यवाही से अवैध रूप से दौड़ रही वाहनों और बिना परमिट के दौड़ रही वाहनों मालिकों के बीच खलबली मची है। इस वाहन चैकिंग की कार्यवाही में परिवहन सुरक्षा स्क्वायड शहङोल प्रभारी अधिकारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में परिवहन आरक्षक श्रीमति रितु शुक्ला, रोहित दुबे, राधा रमन भील मीना की सयुक्त टीम शामिल थी।