पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणवासी, ओसीएम कार्यालय का महिलाओं ने किया घेराव
रिपोर्टर@संजय कुमार चौरसिया

रामनगर। हसदेव क्षेत्र अंतर्गत राजनगर खुली खदान परियोजना द्वारा न्यू डोला पुनर्वास ग्राम बसाया गया है जहां पर प्रबंधन द्वारा पानी टैंकर के माध्यम से पानी दिया जाता रहा ,लेकिन एसईसीएल के टैंकर जो खराब ब्रेकडाउन हो जाने के कारण पुनर्वास के लोगों को लगभग चार-पांच दिनों से पानी नहीं मिलने के कारण 21 मार्च को महिलाओं ने सबसे पहले डोला फिल्टर प्लांट जाकर घंटों बैठी रही लगभग 2 घंटे तक बैठे रहने के बाद किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं होने पर महिलाओं ने राजनगर ओसीएम सबएरिया प्रबंधन के कार्यालय पहुंची। जहां कई घंटे बीत जाने के बाद भी ना तो कोई एसईसीएल प्रबंधन का जिम्मेवार पहुंचा और ना ही प्रशासन की ओर से को सुध लेने आया इसके पश्चात समस्त पर महिलाएं वहां से उठकर राजनगर खुली खदान पर योजना के कार्यालय में जाकर उनके मुख्य द्वार पर धरने पर बैठ गई।
प्रबंधन ने क्षेत्र में कोरोना के बचाव एवं सुरक्षा को देखते हुए तुरंत आश्वासन दिया एवं कोरोना के प्रभाव में सावधानी बरतते हुए महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी भी दी गई। एक सप्ताह के भीतर अपना टैंकर बनवा लेंगे, तब तक आप लोगों को जो रामनगर में प्राइवेट पानी टैंकर के माध्यम से वितरण हो रही है। उन्ही टैंकरों में से आप लोगों को 5 टैंकर पानी देने की बात कही और कहां गया कि एक सप्ताह के अंदर हम अपने एसईसीएल राजनगर ओसीएम के टैंकर बनवा लेंगे। इन बातों पर महिलाओं को समझाइश दी गई और प्रबंधन ने महिलाओं को आश्वासन भी दिया कि हम चाहते हैं आप लोगों को पाइप लाइन के माध्यम से जल्द ही पानी की उचित व्यवस्था भी करेंगे कि आप लोगों की यह समस्या दूर हो जाए गी कोरोना से बचाव की जानकारी दी। राजनगर ओसीएम प्रबंधन के साथ-साथ खान प्रबंधक सिविल विभाग अन्य ऑफिस कर्मचारी उपस्थित रहे।