
अनूपपुर। बुधवार के दिन 2.30 बजे सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायत के आधार पर खनिज रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान ट्रैक्टर क्र एमपी 65 एए 2888 सोन नदी ग्राम- हर्री तहसील- अनूपपुर में खनिज रेत के परिवहन के दौरान पूंछतांछ की गई। वाहन चालक द्वारा रेत परिवहन के संबंध में किसी भी प्रकार के दस्तावेज अथवा अभिवहन पास प्रस्तुत नही किया गया। इस आधार पर जब्त किया तथा शासकीय अभिरक्षा में कलेक्टर परिसर अनूपपुर में खड़ा किया गया है। वाहन स्वामी का कमलेश राठौर, ग्राम- हर्री ब्लॉक- जैतहरी जिला-अनूपपुर होना पाया गया। इसके अतिरिक्त, ग्राम चोलना तहसील जैतहरी में सोन नदी से एक और ट्रेक्टर स्वराज (नीला इंजिन) रेत के अवैध उत्खनन/परिवहन के दौरान जब्त किया गया। वाहन में नंबर अंकित नही था। उक्त वाहनों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर कलेक्टर न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। उक्त कार्यवाही खनि अधिकारी के निर्देश पर खनिज निरीक्षक राहुल शांडिल्य तथा श्रीमती ईशा वर्मा द्वारा की गई।