अनूपपुर

माँ नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से निकाली गई माँ नर्मदा की शोभायात्रा

रिपोर्टर प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। पवित्र नगरी अमरकण्टक में आज माँ नर्मदा के उद्गम स्थल में तीन दिवसीय माँ नर्मदा जन्मोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर माँ नर्मदा मन्दिर, उद्गम स्थल एवं मंदिर परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया, संवारा गया है। माँ नर्मदा के उद्गम स्थल नर्मदा मंदिर से नर्मदा की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें माँ नर्मदा को फूलों से सुसज्जित रथ में विराजमान किया गया था। प्रदेष के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री बिसाहूलाल सिंह माँ नर्मदा मंदिर परिसर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। इस अवसर पर सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह, क्षेत्रीय विधायक फुन्देलाल सिंह, कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर सहित जनप्रतिनिधिगण शोभायात्रा में शामिल रहे। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में लोककला दल के कलाकार, घण्ट पार्टी साधुसंत तथा श्रद्धालुजन शामिल रहे।
माँ नर्मदा जन्मोत्सव के प्रथम दिवस प्रातःकाल हुआ योगाभ्यास
माँ नर्मदा जन्मोत्सव आयोजन के तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन आज सुबह 8 बजे योगाभ्यास माँ नर्मदा मंदिर परिसर अमरकंटक में योग प्रषिक्षकों द्वारा कराया गया। योगाभ्यास में बड़ी संख्या में युवा एवं बच्चे शामिल रहे।

Related Articles

Back to top button