अनूपपुर

स्वर्गीय दलवीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का हुआ समापन

फाइनल मुकाबला गोल्डन क्लब और पीडब्ल्यूडी राजेंद्र ग्राम के बीच हुआ संपन्न

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। राजेंद्रग्राम के खेल मैदान में स्थानीय खेल प्रेमियों द्वारा स्वर्गीय दलबीर सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह से प्राप्त जानकारी अनुसार इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला शनिवार के दिन पीडब्ल्यूडी राजेंद्रग्राम और गोल्डन क्लब राजेंद्रग्राम के बीच खेला गया जिसमें प्रथम विजेता पीडब्ल्यूडी राजेंद्र ग्राम की टीम रही फाइनल मुकाबले की साक्षी बने मुख्य अतिथि शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अनुसूचित जनजाति आयोग के पूर्व अध्यक्ष नरेंद्र सिंह मरावी पूर्व विधायक सुदामा सिंह तथा अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रतियोगिता का समापन किया गया। इस अवसर पर शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को पुरस्कार से सम्मानित करते हुए कहा खेल इस आदिवासी अंचल की एक अहम कड़ी हमेशा रही है और यहां के युवा खेल के क्षेत्र में हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं युवाओं का प्रेम खेल के प्रति होना शुभ संकेत युवा तथा समाज के लिए भी है। श्रीमती हिमाद्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय दलबीर सिंह की स्मृति में यह आयोजन जो किया गया वह निश्चित ही हमारे पिता के यादों को दोहराता है और हम उनके सपनों को साकार करने के लिए आगे काम करेंगे उन्होंने क्षेत्र और समाज के विकास के लिए काफी कुछ कार्य किया। आगे अभी बहुत कुछ करना शेष है जिसको हम पूरा करने का प्रयास करेंगे पुष्पराजगढ़ क्षेत्र काफी बड़ा क्षेत्र है और इस क्षेत्र में खेल प्रतिभा को बढ़ाने के लिए हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के आगमन पर उनके समक्ष ग्राम पंचायत स्तर पर खेल कमेटी बनाने और खिलाड़ियों को एक अच्छी ट्रेनिंग मिल सके उसके लिए प्रस्ताव रखा है। हमारी सोच है आदिवासी अंचल के युवा देश की राजधानी में जाकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखा सकें इसके लिए यहां के खिलाड़ियों को अच्छी ट्रेनिंग और सुविधा मिल सके इसके लिए हमने मुख्यमंत्री से पहल करने की मांग की है इस प्रस्ताव पर मुहर लगते ही आदिवासी अंचल के युवा खिलाड़ियों को एक सुनहरा अवसर अवश्य मिलेगा सांसद हिमाद्री सिंह ने उपस्थित सभी खिलाड़ियों आयोजक मंडल तथा आम जनता का इस आयोजन को लेकर आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Back to top button