प्रदेश सरकार के प्रस्ताव के विरोध में भाजपा ने किया आंदोलन
मामला नगर पंचायत को ग्राम में तब्दील करने का प्रस्ताव

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह
राजनगर। मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा भाजपा सरकार द्वारा बनाई गई 30 नगर परिषदों को पुनःग्राम पंचायत में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें राजनगर कोयलांचल की 3 नगर पंचायत जिसमें नगर पंचायत बनगवां, डोला एवं डूमर कछार शामिल है। नगर परिषद से ग्राम पंचायत में शामिल किया गया है। जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी मंडल राजनगर द्वारा जन आंदोलन के तहत भगत सिंह चौक राजनगर में विशाल आमसभा का आयोजन किया गया। जहां पर प्रदेश से लेकर नगर तक के भाजपा कार्यकर्ता एवं राजनगर कोयलांचल की जनता उपस्थिति थे जहां पर प्रमुख वक्ता के रूप में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष हिनायत उल्ला जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम, पूर्व विधायक दिलीप जायसवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष आधाराम वैश्य रामदास पुरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल गुप्ता लवकुश शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष अषोक लाल, जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह, श्रमिक नेता असरार अहमद सिद्धकी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष प्रेमचंद यादव, पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह शामिल थे। आमसभा को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने कहा कि सरकार ने जो निर्णय किया है वह जनविरोधी है जिसे यहां की जनता कभी माफ नहीं करेगी जिस नगर को बसाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद भी न्यायालय का सम्मान करते हुए नगर परिषद का दर्जा देकर बचाने का प्रयास किया था जिससे यहां का लोगों का पलायन रुका था बल्कि लोग अपने नगर के विकास की राह निहार रहे थे, किंतु मध्यप्रदेश की सरकार ने यह निर्णय कर यहां के लोगों के विनाश करने का निर्णय लिया है। इसे भारतीय जनता पार्टी कभी भी बर्दाश्त नहीं करेगी जिसके लिए हम आज आम सभा सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रहे हैं एवं जन आंदोलन की शुरुआत कर रहे हैं और हम इन तीनों पंचायतों को नगर पंचायत बनाने के लिए हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं चाहे हमें आंदोलन करना पड़े या फिर न्यायालय का सहारा लेना पड़े वही मैं यहां के विधायक से पूछना चाहता हूं कि क्या इस क्षेत्र की जनता ने इन्हें इसी दिन के लिए चुना था कि वह क्षेत्र के विकास की बजाय क्षेत्र के विनाश की कहानी लिखने में अपनी भूमिका अदा करें और यदि यहां के विधायक जनता का हित एवं क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो मैं उनसे चाहूंगा वह भाजपा के साथ आएं और यहां के लोगों की लड़ाई में शामिल हो और यहां की जनता को न्याय दिलाने में अपने भूमिका का निर्वहन करें और यदि वह यहां की जनता को न्याय नहीं दिला पाते हैं तो कोयलांचल की जनता उन्हें कभी माफ नहीं करेगी। वही इस आमसभा को संबोधित करते हुए आधाराम वैश्य, अनिल गुप्ता, दिलीप जायसवाल, प्रेमचंद यादव, धर्मेंद्र सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस की नियत ही लोगों का विनाश करना है। कांग्रेसी नेता के कारण ही पूर्व में यह क्षेत्र उजड़ने की कगार पर था जिसे भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक प्रयास से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह द्वारा ना केवल बचाया गया, बल्कि नगर परिषद का दर्जा देकर यहां के लोगों को विकास करने की सोची जिससे नगर के लोगों को रोजगार के साथ-साथ अन्य सुविधाएं प्राप्त होती, किंतु कांग्रेसियों को शायद यह रास नहीं आ रहा है। जिससे पुनः ग्राम पंचायत में शामिल कर अपने नियत को साबित कर दिया है जिसे जनता कभी माफ नहीं करेगी तो हम भाजपा के कार्यकर्ता हर स्तर पर लड़ने को तैयार हैं। वही इस अवसर पर समस्त भाजपा नेताओं ने ने नगर परिषद को ग्राम पंचायत में शामिल करने की आपत्ति का ज्ञापन राज्यपाल के नाम एचडीपी कोतमा एवं नायब तहसीलदार को सौंपा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, पूर्व जिला महामंत्री अजय शुक्ला, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र त्रिपाठी, के.एन.शर्मा, सच्चिदानंद सिंह, सुरेंद्र गुप्ता, कमलेश चतुर्वेदी, शिवा मिश्रा, राजेश लाल, सुनीता सिंह, संतोषी, देवनाथ त्रिपाठी, हनुमान गर्ग, मुकेश जैन, विकास सिंह, महेश जेठानी, रामचरण साहू, राजधर दुबे सहित भाजपा मंडल राजनगर के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी तथा राजनगर कोयलांचल की जनता उपस्थित रही।