
कोरिया। जिले के जनकपुर थाना अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध महुआ शराब का परिवहन करते पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिसके पास से लगभग 6 लीटर महुआ शराब जप्त किया गया है। आपरेशन निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मनेन्द्रगढ के द्वारा अवैध शराब एवं मादक पदार्थ के परिवहन और बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने और सख्त कार्यवाही करने को निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में 11 सितम्बर 2021 को देहात पेट्रोलिग भ्रमण के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की नौढिया निवासी दशरथ सिंह गोंड अवैध रूप से हाथ भटठी का बना महुआ शराब परिवहन कर बिक्री करने के लिए स्कूल तिराहा के पास खडा है। सूचना पर आरोपी दशरथ सिंह पिता जीतराय सिंह उम्र 26 साल जाति गोंड निवासी नौढिया के पास से एक पीले रंग के प्लास्टिक डिब्बा में 05 लीटर महुआ शराब एवं एक सफेद प्लास्टिक के बॉटल मे 01 लीटर महुआ शराब कुल 06 लीटर किमत 900 रुपये को जप्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 131/2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर गिरफ्तार कर रिमांड में भेज दिया गया है। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जे.आर. कुर्रे, सउनि अजय बघेल, प्र.आर. रविन्द्र कुर्रे, आर. मनोज चैधरी, गुलाल राजवाडे, अरविन्द मिश्रा, सुरेन्द्र भगत, म. आ. समन सिंह की सराहनीय एवं महत्वपूण भूमिका रही।