जोड़ा तालाबो की खुली किस्मत एक भगवान भरोसे, दूसरा राम भरोसे, नगर परिषद ने लिया संज्ञान में

राजनगर कॉलरी। नगर परिषद क्षेत्र (बनगवाँ) राजनगर के अंतर्गत जोडा तालाब राजनगर के दो तालाबों को लेकर पूर्व में खबरों का प्रकाशन किया गया था, जिसमें नगर परिषद तथा हसदेव क्षेत्र राजनगर आरओ प्रबंधन द्वारा इन तालाबों के साफ सफाई, सौंदर्यीकरण के लिए किसी के द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इन तालाबों में कई टन कचरा, मलमा पड़ा हुआ था। गर्मी में पानी को लेकर वैसे भी नगर में हाहाकार मचा रहता है। कभी खदान या पंप हाउस की कोई मोटर जल गई तो घरों में पानी तक नहीं आता है। कभी बरसात में बिजली चली जाए तो मोटर ना चल पाने के कारण पानी सप्लाई बाधित हो जाती थी। ऐसे मे नगर वासियों को नहाने धोने के लिए, जब किसी के परिवार के सदस्य की मृत्यु पश्चात अंतिम संस्कार की क्रिया करने के बाद महिला तथा, पुरुष लोगो को तालाब/घाटो पर जाना पडता था। तथा गाय,भैस, मवेशी पशुओ, के लिए पानी पीने के लिए इन तालाबों के ऊपर ही निर्भर रहना पड़ता था।
नगर परिषद ने लिया साफ-सफाई और सौंदर्यकरण का जिम्मा
मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तथा नगर सेवा अभियान के तहत इन तालाबों को साफ-सफाई करा कर सौंदर्यीकरण कराने का जिम्मा लिया है। जिसके फलस्वरूप जोड़ा तालाब राजनगर मे नगर परिषद के द्वारा रविवार को नगर परिषद कि टीम तथा सफाई कर्मचारियों को लेकर मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा स्वयं जोड़ा तालाब पहुंचे। जेसीबी की मदद से तथा सफाई कर्मचारियों के साथ साफ सफाई का कार्य प्रारंभ कराया। नगर वासियों ने बताया कि इस तालाब मे विगत 30-40 वर्ष पूर्व नगरवासी लोग इन तालाबो का उपयोग करते थे। तालाब काफी खूबसूरत थे। हमेशा पानी रहता था। निस्तार के रूप में नगरवासी हमेशा उपयोग करते थे। अब नगर परिषद बनगवाँ इन तालाबों की कायाकल्प बदलेगा। अब आगामी कुछ माह में इन तालाबो में सौन्द्रीयकरण के कार्य होगे। तथा अब इन तालाबों में कचरा फेंकने पर नगर परिषद द्वारा 500 का जुर्माना राशि भी लगाया है। और वह वसूल किया जाएगा। नगर परिषद क्षेत्र के अन्य तालाबों में भी अब साफ-सफाई तथा सौंदर्यकरण, वृक्षारोपण का कार्य कराएगा। इस काम को देखकर नगर वासियों द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेंद्र प्रसाद कुशवाहा को नगर वासियों द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया गया। तालाब सफाई अभियान मे नगर परिषद के तरफ से सत्यम साहू, नीरज कुमार शर्मा, जय कुमार ठाकुर, सोमेश्वर मणि, अखंड प्रताप सिंह, चेतन कुमार कुशवाहा, इमरान खान बंटी, वीरेंद्र सिंह बाबा, प्रमोद कुमार, राजमन केवट, संदीप सोनी, प्रफुल्ल यादव, उपस्थित रहे।