अनूपपुर

11 मार्च को शिवालयों में उमड़े गी भक्तों की भीड़

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

राजनगर। 11 मार्च को राजनगर, रामनगर, रविनगर सहित आसपास के शिवालयों में भक्तों की भीड़ इकट्ठा होकर भगवान शिव के ऊपर जलाभिषेक करेगी जिसके लिए समितियों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जहां विगत 36 वर्षों की बात इस वर्ष भी नवगठित नगर परिषद डोला के रामनगर स्थित प्राकृतिक जलधारा तुर्राधाम स्थित शिव मंदिर प्रांगण में 24 घंटे का अखंड मानस एवं भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा जहां 11 मार्च को 9 से अखंड मानस का आयोजन किया जाएगा जो 12 मार्च को 10 बजे समाप्त होगा वही 11 मार्च को शिवजी की बारात न्यू डोला से दोपहर 3 बजे से निकाली जाएगी जो न्यू डोला शिव मंदिर से प्रारंभ होकर तुर्राधाम के लिए प्रस्थान करेगी वही 12 मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात विशाल भंडारे एवं मेला तथा देवी गीत का आयोजन समिति द्वारा किया गया है जहां बतौर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक क्षेत्र यूपी कंजर कर उपस्थित रहेंगे। वही रामनगर थाना परिसर में भी 10 मार्च को से अखंड मानस का आयोजन किया जा रहा है जो 11 मार्च को पूर्णाहुति के पश्चात संपन्न होगा जहां भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा बाजार स्थित शिव मंदिर, मधुबन क्लब स्थित शिव मंदिर रविनगर स्थित शिव मंदिर, न्यू राजनगर, शांतिनगर, सुभाषनगर, सेक्टर सी स्थित शिवालयों में भक्तों की भीड़ भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए इकट्ठा होगी।

Related Articles

Back to top button