Breaking News

स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ के प्रदेश मंत्री बनें महेन्द्र कुमार सोनी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश मे सोनी समाज के अन्तर्गत स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति का गठन लगभग बीस वर्ष पूर्व समाज के लोगों के हित के लिये किया गया था जिसमें समाज के सभी वर्गों के कन्याओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम सम्मेलन वर्ष 1997 से मैहर से प्रारंभ किया गया और सम्मेलन को वृहत रूप देने के लिये स्वाजातीय स्वर्णकार समाज विकास समिति मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ का गठन किया गया और समिति के द्वारा वर्ष 2022 तक समाज के पच्चीस सम्मेलन आयोजित कर लगभग दो हजार परिवार के शादी योग्य बच्चे बच्चियों का विवाह सम्पन्न करवा कर समिति निरंतर आगे बढ़ रहा है इसी कड़ी मे समाज सेवा के साथ आने वाले सम्मेलन के लिये निर्वाचित अध्यक्ष महोदय मुरारी लाल सोनी सतना के द्वारा समाज के कार्य कारिणी के सदयों की सहमति से अध्यक्ष श्री मुरारी लाल सोनी के द्रारा निर्वाचित समिति के साथ ही मनोनयन समिति का गठन किया जिसमें जैतहरी नगर परिषद के पूर्व पार्षद एवं जैतहरी नगर व्यापारी महा संघ के पूर्व उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सोनी जैतहरी को समाज का प्रदेश मंत्री मनोनीत किया गया है और दिनांक 20 जुलाई 2024 को सभी पदाधिकारियों को कटनी मे भव्य समारोह आयोजित कर शपथ दिलाई गई है सोनी के प्रदेश मंत्री बनने पर समाज के पूर्व अध्यक्ष राम प्रसाद सोनी मैहर, सुरेश सोनी कटनी, शिवचरण सोनी जबलपुर, मथुरा प्रसाद सोनी कटनी,रतनदीप सोनी भोपाल, हल्के लाल सोनी सीधी, राम सुजान सोनी शहडोल, लक्ष्मण प्रसाद सोनी जबलपुर, महेश सोनी नागौद कमलेश सोनी रघुनाथ गंज, टिंग्गू सोनी मनेन्द्रगढ सहित समाज के सभी पदाधिकारियों ने महेन्द्र कुमार सोनी को बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button