अनूपपुर

सफाई कर्मियों को वितरित किए गए गर्म कपड़े

रिपोर्टर समर बहादुर सिंह

अनूपपुर। नगर के स्वच्छता में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले सफाई कर्मियों को नगर परिषद बनगवां द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए यहां पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने स्वच्छता में अहम भूमिका निभाने वाले सभी सफाई कर्मियों को स्वेटर मोजा सहित अन्य गर्म कपड़े वितरित किए गए। इस अवसर पर मुख्य नगर परिषद अधिकारी राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि हमारे नगर को साफ एवं स्वच्छ रखने वाले यह सफाई कर्मी कड़कड़ाती ठंड में में भी अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए नगर को स्वच्छ रखते हैं जिससे हमारा भी कर्तव्य बनता है कि हम भी इनके स्वस्थ के संबंध में ध्यान दें जिसके तहत आज इनको नगर परिषद द्वारा गर्म कपड़े वितरित किए गए हैं। इस अवसर पर नोडल अधिकारी उमाशंकर कुशवाहा, गिरधारी लाल प्रजापति, सत्यम साहू, चेतन कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button