अनूपपुर

ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक भाजपा का आयोजित होगा किसान सम्मेलन

प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह होंगे मुख्य अतिथि

रिपोर्टर राजेश सिंह

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी द्वारा अनूपपुर जिले के पंचायत स्तर से लेकर जिला मुख्यालय पर किसान सम्मेलन का आयोजन 18 दिसम्बर को किया जाएगा। इस कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी पूरी तैयारी के साथ किसानों को केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दी जा रही तमाम योजनाओं का लाभ और कृषि कानून को लेकर जो भ्रम की स्थिति निर्मित की गई है उसे दूर करने के लिए सम्मेलन के माध्यम से किसानों के बीच उतरेगी। मध्यप्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री बिसाहूलाल सिंह 18 दिसम्बर को सुबह 11 बजे कलेक्टर कार्यालय में एनआईसी सभा कक्ष से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश की बैठक में सम्मिलित होंगे इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से अनूपपुर अटल चौक मैं आयोजित किसान सम्मेलन को मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित करेंगे 1 बजे से जनपद जैतहरी के पंचायत स्तरीय किसान सम्मेलन ग्राम पंचायत हर्री में मुख्य अतिथि का उद्बोधन देंगे वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ग्राम पंचायत केलौहरी में किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे 18 दिसम्बर को ही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान के द्वारा 16 सौ करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि के राशि का वितरण उनके अकाउंट में सीधे ऑनलाइन किया जाएगा। भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश गौतम ने आयोजित होने वाले उपरोक्त कार्यक्रमों में पार्टी के सभी कार्यकर्ता और पदाधिकारियों से अपेक्षा किया है कि वह समय पर उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं और किसानों को अधिक से अधिक संख्या में सम्मेलन में लेकर पहुंचे उपरोक्त जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी राजेश सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button