कोतमा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल 27 अक्टूबर को करेंगे नामांकन दाखिल
भाजपा जिला अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से की अपील

अनूपपुर। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोतमा विधानसभा के लिए घोषित किए गए प्रत्याशी दिलीप जायसवाल 27 अक्टूबर 2023 को दोपहर 1 बजे अपना नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा प्रत्याशी कोतमा दिलीप जायसवाल के नामांकन दाखिले में शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अनूपपुर जिले की चुनाव प्रभारी श्रीमती मनीषा अनुरागी भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ,चुनाव संचालन के जिला संयोजक बृजेश गौतम, विधानसभा चुनाव प्रभारी रामलाल रौतेल, संयोजक अखिलेश द्विवेदी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे जिनकी गरिमामय में उपस्थिति में भाजपा प्रत्याशी दिलीप जायसवाल अपना नामांकन दाखिल करेंगे ।भाजपा जिला अध्यक्ष रामदासपुरी ने पार्टी के सभी मोर्चा प्रकोष्ठों तथा सभी मंडलों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी से अपेक्षा किया है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर नामांकन दाखिले में शामिल हो और भाजपा प्रत्याशी के जीत का मार्ग प्रशस्त करें।