अनूपपुर

महाप्रबंधक ने सेक्टर-सी में वाटर एटीएम मशीन का किया उद्घाटन

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र अंतर्गत श्रमिक कॉलोनियों में मजदूरों एवं आम जनता को स्वच्छ पानी उपलब्ध हो सके इसके लिए विभिन्न कालोनियों में आर ओ वाटर वाइंडिंग मशीन लगाई गई है। जिसमें दो आर ओ वाटर वाइंडिंग मशीन जिसमें राजनगर आरओ में न्यू राजनगर थाने के पास व राजनगर खुली खदान परियोजना के सेक्टर-सी कॉलोनी में बैंक के पास स्थित वाटर एटीएम मशीन का उद्घाटन हसदेव क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक विश्वजीत चौधरी तथा कंपनी वेलफेयर बोर्ड के सदस्य श्रमिक नेता एवं कंपनी स्तर के अधिकारियों के मुख्य अतिथि में में संपन्न हुआ। जहां वेलफेयर बोर्ड के सदस्यों एवं अधिकारी द्वारा फीता काटकर वाटर एटीएम का उद्घाटन किया गया एवं 1 का सिक्का डालकर वाटर एटीएम से पानी निकालने की शुरुआत की गई। गौरतलब हो कि उक्त वाटर एटीएम से एक रुपए में 5 लीटर पानी लोगों को आरो किया हुआ मिलेगा। वाटर एटीएम के उद्घाटन से उन लोगों में काफी खुशी है जो किसी मजबूरी बस पीने के लिए स्वच्छ पानी का उपयोग नहीं कर पा रहे थे। इस उदाहरण अवसर पर स्टाफ ऑफिसर सिविल असलम खान, राजनगर उप क्षेत्रीय प्रबंधक ए.एन. नायक, सिविल प्रबंधक राजनगर प्रभाकर गोलाई श्याम बोरकर पी.एन. सिंह, अभय कुमार सहित कॉलरी अधिकारी,श्रमिक नेता एवं आमजन उपस्थित थे। वही वाटर एटीएम उद्घाटन के पश्चात सदस्यों द्वारा कालोनियों का निरीक्षण भी किया गया।

Related Articles

Back to top button