मुख्य मंत्री द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री शहरी 1.0 अंतर्गत निर्मित आवासों का गृह प्रवेश व प्रधानमंत्री2.0अंतर्गत नवीन आवासों का स्वीकृत पत्र हुआ प्रदान
66 हितग्राहियों को मिला स्वीकृति पत्र

अनूपपुर/बिजुरी। कोतमा विधानसभा क्षेत्र के नगरपालिका परिषद बिजुरी में मुख्यमंत्री द्वारा लाइव प्रसारण के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के हितग्राहियों का गृह प्रवेश एवम स्वीकृत कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगरपालिका अध्यक्ष सहबिन पनिका शामिल हुई।अध्यक्ष सहबिन पनिका कहा कि कहा कि प्रधानमंत्री अवास योजना के माध्यम से लाखों परिवारों का अपने घर का सपना पूरा हुआ है। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव की नेतृत्व वाली मध्यप्रदेश सरकार सुनिश्चित कि हर पात्र परिवार को सुरक्षित, सम्मानजनक जीवन एवं पक्का आवास ज़रूर मिले इसके लिए दृढ़ संकल्पित है। यह सिर्फ एक मकान नहीं, बल्कि गरीबों के आत्मसम्मान और आत्मनिर्भरता की पहचान है, नगरपालिका क्षेत्र बिजरी में 66 लोगो का प्रधानमंत्री आवास स्वीकृति हुआ है। हर गरीब परिवार का सपना होता है कि उनका खुद का पक्का मकान हो आज इस सपने को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री डाक्टर मोहन यादव के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार साकार कर रही है। इस अवसर पर नगरपालिका अध्य्क्ष सहबिन पनिका,उपाध्यक्ष प्रीति सतीश शर्मा, नपाधिकारी पवन साहू, इंजियर देवल सिंह, मंडल अध्यक्ष रविन्द्र शर्मा रिंकू पार्षद गुंजन साहू,लक्ष्मी शुक्ला, नमिता कोल,विमला पटेल,नपा ब्रांड एम्बेसडर कैलाश कोल, नपा स्वच्छता प्रभारी डी.एन मिश्रा, आर आई लखन लाल पनिका एवं अन्य लोग उपस्थित रहे।