छत्तीसगढ़

अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार, 20 पेटी शराब बरामद, होली में शहर में खपाने की तैयारी

कोरिया। होली के पर्व पर शहर में खपाने के लिये लाई गई अवैध शराब को पुलिस ने जप्त करने में सफलता प्राप्त कर ली है साथ ही शराब तस्करी में शामिल युवक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह द्वारा अवैध मादक पदार्थो पर कार्यवाही करने के लिये सभी थानों को निर्देशित किया गया था। इसी कड़ी में थाना बैकुंठपुर को अवैध शराब के जखीरे को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई है। होली के मौके पर शराब को शहर में बेचे जाने की तैयारी थी लेकिन पुलिस की कार्यवाही से आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नही हो सका। पुलिस अधीक्षक कोरिया चन्द्र मोहन सिंह के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह एवं उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) धीरेन्द्र पटेल के कुशल मार्गदर्शन में अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है। 27 मार्च को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की। ग्राम गदबदी स्कूलपारा का रहने वाला विजय सिंह पोर्ते होली त्यौहार में मध्य प्रदेश में निर्मित अंग्रेजी शराब बेचने के लिये घर एवं घर के आंगन में ला कर रखा है। मुखबिर की सूचना पर तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और विजय सिंह के मकान की तलाशी ली गई। तलाशी में घर मे अंदर बोरियों में ढका हुआ गोवा अंग्रेजी शराब 20 पेटी (1000 नग) कीमती लगभग 100000 रूपये का जप्त कर आरोपी विजय सिंह पोर्ते को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बैकुण्ठपुर के.के. शुक्ला, सउनि दिनेश चैहान, प्र. आर. शशि भुषण, राबिन लकड़ा शंभू पोर्ते, आर.रमेश मिश्रा, बलराम, म. आर. रीता, सैनिक भगवान सिंह की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

Back to top button