अनूपपुर

रिपोर्टर बी एल सिंह

एक बार पुनः सुर्खियों में एसआईएसएएफ के जवान

अनूपपुर/डोला। जमुना कोतमा क्षेत्र के भूमिगत खदान आमाडाड में शुक्रवार की रात 12:30 बजे के आसपास एसआईएसएफ के जवान द्वारा मैनिंग सरदार के साथ शराब के नशे में की गई मारपीट की जानकारी जैसे ही मजदूरों को प्राप्त हुई उनके द्वारा सुबह से ही आमाडाड सबएरिया ऑफिस का घेराव कर उक्त कर्मचारियों के ऊपर कार्यवाही की मांग करते हुए सस्पेंड किये जाने की मांग मजदूर कर्मचारी द्वारा की जा रही है साथ ही कर्मचारियों द्वारा यह भी बताया गया कि अगर मारपीट करने वाले एसआईएसएफके जवान के ऊपर कार्यवाही नहीं की गई तो हम मजदूर साथियों द्वारा उच्च अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही जमुना कोतमा की समस्त खदानों के साथ ही शांतिपूर्ण तरीके से हाईवे को भी जाम करने के लिए बाध्य हो जाएंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रबंधक की होगी।

Related Articles

Back to top button