अनूपपुर

नपा अनूपपुर के अधिकांश वार्डो के नालियों में नहीं हुआ दवाई छिड़काव

रिपोर्टर@संजीत सोनवानी

सब्जी मंडी में 4 दिन से सफाई न होने से बढ़ा संक्रामक


अनूपपुर। नगर प्रशासन की उदासीनता से जिला मुख्यालय का सब्जी मंडी बदहाल अवस्था में है मंडी विभाग और नगर पालिका द्वारा यहां बाजार बैठकी ली जाती है और सफाई व्यवस्था  देखा जाता है लेकिन पिछले 4 दिन से यहां सफाई नहीं की गई। जिससे बारिश के बाद सब्जियों का कूड़ा करकट कीचड़ में तब्दील होकर असहनीय दुर्गंध छोड़ रहा है जिससे यहां के सब्जी विक्रेताओं और आम जनमानस को बीमार होने का डर समाया हुआ है  दो दिन से सब्जी मंडी  नियमित रूप से नहीं खुल रही है फिर भी यहां नियुक्त सफाई कर्मचारी मंडी परिषद के मलबे को साफ करने के लिए नहीं आ रहे हैं लोग गंदगी कीचड़ के बीच यहां खरीदारी के लिए सोमवार को जब पहुंचे तो उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा एक तरफ कोरोना वायरस जैसी बीमारी अपना प्रकोप फैलाती जा रही है। वहीं साफ-सफाई के प्रति मंडी के जिम्मेदार लोग कोताही बरत कर लोगों को और बीमार होने के लिए मंडी परिषद की सफाई नहीं करा रहे हैं।
अधिकांश वार्डो के नालियों में नहीं हुआ दवाई छिड़काव
एक तरफ जिला प्रशासन सभी जिलेवासियों को अपने घर के आसपास स्वच्छत एवं घर में रहने का जानकारी मुहैया कराई जिससे कोरोना वायरस के संक्रामक से बचे जा सके, लेकिन अनूपपुर के नगर प्रशासन के द्वारा न ही नालियों में दवाईयां छिड़काव किया जा रहा है न नालियों के जर में पड़े कचरे का अंबार उठवाया जा रहा है, जिससे वहां के आसपास रहने वाले वार्डवासियों को गंदगी बीच रहना पड़ रहा है। अनूपपुर के नगर प्रशासन के उदासीनता के कारण अधिकांष वार्डो में दवाईयां छिड़काव तक भी नहीं किया गया। जिससे नगर वार्डवासियों में आक्रोश व्याप्त है।

Related Articles

Back to top button