अनूपपुर

सिकलसेल मरीजों की जांच और उपचार के लिए आयोजित किया गया शिविर

35 मरीजों ने उठाया लाभ

अनूपपुर। सिकलसेल एनीमिया के मरीजों के फालोअप एवं जांच तथा एक माह की औषधियों के वितरण के संबंध में जिला स्वास्थ्य समिति, लायंस क्लब एवं जन स्वास्थ्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में जिला चिकित्सालय में शिविर आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एस.सी. राय ने बताया कि सिकलसेल बीमारी का ईलाज उपलब्ध है। सिकलसेल के मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ भी जिले में प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के माननीय राज्यपाल द्वारा अनूपपुर जिले को सिकलसेल के मरीजों की जांच एवं ईलाज के लिए गोद लिया गया है। जिससे जिले में सिकलसेल संबंधी स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी। सिकलसेल जांच उपचार शिविर कार्यक्रम में सिविल सर्जन डाॅ. एस.आर. परस्ते, चिकित्सा अधिकारी डाॅ. एस.आर.पी. द्विवेदी, डाॅ. एन.पी. माझी, लायंस क्लब के पदाधिकारी तथा स्वास्थ्य व जन स्वास्थ्य संगठन के सिकलसेल टीम के सदस्य उपस्थित थे। सिकलसेल रोग से ग्रसित 35 मरीजों ने उपस्थित होकर शिविर का लाभ उठाया।

Related Articles

Back to top button