अनूपपुर
अमरकंटक में छात्रों ने मंगलवार को रैली के माध्यम से दिया पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
रिपोर्टर@देवानंद विश्वकर्मा

अनूपपुर। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर एवं पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा ने अमरकंटक सर्किट हाउस से पर्यावरण संरक्षण हेतु छात्रों की रैली को मंगलवार को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान अमरकंटक की गलियों में नारों, पोस्टर, बैनर आदि के माध्यम से आम जनों एवं पर्यटकों को पर्यटन के दौरान जिम्मेदार आचरण की जानकारी दी गई। इस दौरान नोडल ऑफिसर पर्यटन परिषद मंजूषा शर्मा समेत जिला पुरातत्व एवं पर्यटन परिषद के सदस्य, नर्मदा मंदिर ट्रस्ट के सदस्य, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रतिनिधि उपस्थित थे।