संतोष चौरसिया
*ब्रेकिंग न्यूज़*
*अंडर मैनेजर कंडाले के फटकार से कालरी श्रमिक बाबूलाल पिछले 4 दिनों से गायब परिजन परेशान*
*मामला जमुना भूमिगत खदान का*
संतोष चौरसिया
जमुना कोतमा कोल इंडिया की सहायक कंपनी एसईसीएल के जमुना कोतमा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली जमुना भूमिगत खदान के 5/6 नंबर खदान में कार्यरत बाबूलाल क्लिपर के पद पर कार्यरत है जो कि 4 दिन पहले अपनी ड्यूटी करने के लिए आया था तब उसी समय कुछ बातों को लेकर कंडाले साहब जोकि अंडर मैनेजर हैं उन्होंने उसे ऐसी फटकार लगाई कि वे उस दिन से आज तक गायब है उसका कहीं अता पता नहीं है और परिजन उसे ढूंढ ढूंढ कर परेशान हैं कि आखिर 4 दिनों से बाबूलाल गायब हुआ का यह जांच का विषय है बाबूलाल कहां गायब हुआ यह तो आने वाला समय बताएगा फिलहाल इतना जरूर है कि कंडाले साहब के डांट फटकार के आतंक से बाबूलाल गायक जरूर हो गया है और यह पूरा मामला पिछले 4 दिनों से कोयलांचल के जमुना कोतमा क्षेत्र में कौतूहल का विषय बना हुआ है बाबूलाल के परिजनों ने क्षेत्र के महाप्रबंधक बीपी सिंह से मांग किया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बाबूलाल कहां गायब हो गया इसका पता लगाया जाए और इसके पीछे दोषी कौन है उसकी भी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए