संसद ने केन्द्रीय मंत्री से की एकलव्य विद्यालय की मांग
तीनो जिले में एकलव्य विद्यालय की हो स्थापना

राजेश सिहं
अनूपपुर। शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुण्डा से मुलाकात कर अपने संसदीय क्षेत्र के उमरिया, शहडोल और अनूपपुर तीनो जिलो में नये एकलव्य विद्यालय स्वीकृति करने की मांग की। सांसद हिमाद्री सिंह ने केन्द्रीय मंत्री को पत्र देते हुए कहा कि शहडोल जिले के विकासखण्ड जयसिंहनगर, उमरिया जिले के विकास खण्ड करकेली तथा अनूपपुर जिले के विकासखण्ड पुष्पराजगढ़ में एकलव्य विद्यालय खोला जाये, उन्होने कहा कि शहडोल संसदीय क्षेत्र आदिवासी बाहुल क्षेत्र तथा क्षेत्र में उच्च एवं सुविधायुक्त शैक्षणिक संस्थानो की कमी है जिसे देखते हुए छात्रो के बेहतर भविष्य के लिए एकलव्य विद्यालय की आवष्यकता है। उपरोक्त जिले में केवल एक-एक एकलव्य विद्यालय संचालित है जिसका लाभ सही तरीके से अन्य क्षेत्रो के छात्रो को नहीं मिल पा रहा है। नये एकलव्य विद्यालय खुलने से शिक्षा के क्षेत्र में आदिवासी अंचल प्रगति करेगा, जिससे संभाग के युवाओं को आगे बढ़ने का अवसर भी प्राप्त होगा।