अनूपपुर

अन्जुमन इस्लामिक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को तहसीलदार को सौपे ज्ञापन

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। अन्जुमन इस्लामिक कमेटी के कार्यकर्ताओं ने 20 दिसम्बर 2019 को नागरिकता संशोधन अधिनियम का विरोध जताते हुए म.प्र. के राज्यपाल के नाम पर तहसीलदार भागीरथी लहरे एवं एसडीओपी उमेश गर्ग, कोतवाली प्रभारी प्रफुल्ल राय, डीएसपी प्रियंका सिंह गहिरवार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौपने के दौरान बताया कि भारत सरकार द्वारा एनआरसी एवं सीएआर का कानून पारित किया गया है जो कि मुस्लिम विरोधी कानून है केवल समाज को छोड़ के सभी समाज को इस कानून के परिधि में रखा गया है, जबकि देष के संविधान के तहत् सभी समुदायों को 11 वर्ष से रहने का अधिकार प्राप्त है ऐसे में मात्र एक समुदाय को भी मुस्लिम को इंकित किया गया है। इसका विरोध शांतिपूर्वक रूप से करते हुए अनूपपुर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी को सौपा गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इस कानून को समाप्त करने की मांग किये है। ज्ञापन में मो.रईस खान जिलाअध्यक्ष, वक्फ बोर्ड अनूपपुर,मो.सलीम सदर,अजहर मंसूरी, अकबर हुसैन, शेख अब्दुल्ला, लियाकत अली,मो.इस्लाम,मो.शमीम,सफीयूल,आशिफ,रिजवान,नौशाद खान,शन्नी मंसूरी ,सिकन्दर भाई एवं सैकड़ो मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button