सी. बी. एस. ई. की बोर्ड परीक्षा में एकेडेमिक हाइट्स स्कूल के विद्यार्थी रहे अव्वल

मनेंद्रगढ़। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने कक्षा दसवीं और बारहवीं के परीक्षा परिणाम घोषित किए। मनेंद्रगढ़ जिले के प्रतिष्ठित विद्यालय एकादमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी इस वर्ष पुनः शहर के टॉपर्स का रिकॉर्ड अपने नाम किया। कक्षा दसवीं के विद्यार्थी चिराग अग्रवाल ने 96.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर मनेन्द्रगढ़ शहर में प्रथम स्थान पर रहे। द्वितीय स्थान पर तरुण 95.6 प्रतिशत, तीसरे स्थान पर काव्य दुगड़ एवं वीर जैन 95.4, पांचवे स्थान पर मोहिल अग्रवाल 92.4, छटवें स्थान पर नील सेतुआ 92, सातवें स्थान पर आयुष अग्रवाल 91.8, आठवें स्थान पर मानसी यादव 91 तथा नौवें स्थान पर अनन्या पूरी 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पुरे शहर में अपना नाम रोशन किया है। तरुण कुमार ने विज्ञान विषय में 100/100 अंक प्राप्त किया, वहीं कई विद्यार्थियों ने गणित में 99, विज्ञान में 99, अंग्रेजी विषय में 96, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 99, सामाजिक विज्ञान में 96 और हिन्दी में 99 अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कक्षा 10 वीं का परीक्षा परिणाम सतप्रतिशत रहा। कक्षा दसवीं के 20 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त कर अपना जौहर दिखाया। कक्षा बारहवीं के विज्ञान संकर के छात्र निपुण जैन ने 93.2% अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे। आदित्य अग्रवाल विज्ञान संकाय 88.4% द्वितीय स्थान एवं प्रार्थना जैन कॉमर्स संकाय 88 प्रतिशत अंको के साथ तृतीय स्थान तथा रजत सोनी 91.2% अंक प्राप्त का चौथे स्थान पर रहे। कक्षा 12वीं में विद्यार्थियों ने बायोलॉजी में 97, अंग्रेजी में 91, अर्थशास्त्र में 90, फिजिकल एजुकेशन में 97 और इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी में 98 अंक प्राप्त कर अपने ज्ञान का प्रदर्शन किया। बोर्ड परीक्षा में इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के पीछे विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों का मार्गदर्शन एवं माता पिता एवं परिवार के सदस्यों का आशीर्वाद रहा। विद्यालय परिवार विद्यार्थियों के इस अभूतपूर्व परीक्षा परिणाम के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं देता है तथा उनके सपने साकार होने के लिए उज्जवल भविष्य की कामना करता है।