
राजनगर। राजनगर क्षेत्रीय ट्रक आनर्स एसोसिएशन डोला द्वारा चेक पोस्ट प्रभारी रामनगर के खिलाफ उनके द्वारा बरती जा रही अनियमितता को लेकर अनशन किया जा रहा है, किंतु अनशन शुरुआत के 2 दिन पश्चात ही अनशन टूटता नजर आ रहा है। वहीं अनशन की दशा दिशा को लेकर भी लोगों में चर्चाएं होने लगी है तो अनशन के तीसरे दिन अनशन स्थल पर बैठने वाला भी कोई नजर नहीं आया नजर आए भी तो 1 या दो लोग जबकि एसोसिएशन का आरोप है कि प्रभारी के कार्यप्रणाली से क्षेत्र के समस्त वाहन मालिक प्रताड़ित हैं, किंतु अनशन स्थल पर मात्र एक या दो लोग बैठने को लेकर अनशन पर ही सवालिया निशान खड़ा किया जाने लगा है।