
अनूपपुर। भालूमाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत नाबालिग का घर से अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना अपहर्ता के पिता गोपाल कोल 51 वर्ष के द्वारा थाना मे शिकायत किए जाने पर अज्ञात अपहरणकर्ता के खिलाफ अपराध 428 धारा 363 आईपीसी का केस दर्ज किया गया। पुलिस को दिये आवेदन के अनुसार 17 वर्षीय किशोरी रात मे घर मे सोई थी जो कि सुबह नही मिली जिसकी अज्ञात आरोपी द्वारा अपहरण किये जाने की संभावना पर केस दर्ज कराया गया। परिजनो के द्वारा आसपास एंव संभावित ठिकानो मे भी तलाश की गई थी।