अनूपपुर

कुडकु आदिवासी मोहल्ले में चौपाल लगाकर कंबल और साल से किये सम्मानित

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

अनूपपुर। एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की जागृति महिला मंडल हसदेव क्षेत्र की अध्यक्ष श्रीमती जोली चौधरी की अध्यक्षता मे कोरजा उपक्षेत्र के आफिसर्स क्लब में एसईसीएल हसदेव क्षेत्र की जागृति महिला मंडल के द्वारा कोरजा उपक्षेत्र से सटटा गाँव कुडकु दफाई के नाम से है जहाँ पर बाहुल आदिवासी कुडकु लोग निवासरत है। गरीब आदिवासियों को कंबल और साल बिस्किट वितरण कर मोहल्ले में रहने वाले सभी गरीबों और वृद्धजनो से स्वास्थ्य सुविधाओं का हालचाल जाना और इसी को मददेनजर रखते हुए उनकों अच्छी स्वास्थ्य देखभाल के के लिए स्वास्थ्य कैम्प लगाकर आंखों के ईलाज चेकअप निःशुल्‍क सुविधा मुहैया कराने की बात का आश्‍वासन दिलाया और हसदेव क्षेत्र के जागृति महिला मंडल की अधयक्ष श्रीमती जोली चौधरी ने कहाँ की हमारे महिला मंडल द्वारा बीच-बीच में गरीब महिलाओं एवं पुरुषों के सहायतार्थ सहयोग हमारी जागृति महिला मंडल हसदेव क्षेत्र से करते रहते हैं और इस चैपाल पर आए हुए सभी गरीब महिला पुरुषों को कंबल साल देकर भोजन कराकर स्वास्थ्य की कामना की और आऐ हुए सभी अतिथियो का कोरजा उपक्षेत्र के माधुरी राजू के द्वारा सभी को प्रसन्न चित रहने की कमना की और इसी तरह रागिनी सिंह ने सभी आए हुए सभी वृद्धजनों के स्वास्थ्य और खुशहाली की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में जागृति महिला मंडल के अध्यक्ष श्रीमती जोली चैधरी, माधुरी राजू, संगीता अग्रवाल अन्नपूर्णा साहू, सोनाली चटोपाध्याय, सीमा वर्मा, संयुक्त नायक, संध्या शर्मा, शोभा हलधर रागिनी सिंह, बी.पदमावती, सुष्मिता कर लोहानिया, प्रदीप, रंजना मिश्रा, सविता सिंह, रेनू सिंह, कल्पना खुडासिया आदि महिला मंडल के सदस्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही है।

Related Articles

Back to top button