
अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश डाॅ. सुभाष कुमार जैन, प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला न्यायाधीश भू-भास्कर यादव एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में शासकीय माॅडल विद्यालय जैतहरी में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर डाॅ. सुभाश कुमार जैन ने संविधान में उल्लेखित कर्तव्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की और कहा कि हमें अपने राष्ट्रीय ध्वज, राष्ट्रीय गान, देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों का सम्मान करना चाहिए, समरसता एवं भाईचारे के साथ रहते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना चाहिए, प्राणियों के प्रति दया, करूणा का भाव रखना चाहिए, शासकीय संपत्ति को नुकसान नहीं पुहंचाना चाहिए। उन्होने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करते हुये कहा कि सभी को न्याय मिले, कोई भी व्यक्ति आर्थिक या सामाजिक कारणों से न्याय पाने से वंचित न हो, इसके लिये जिला प्राधिकरण द्वारा निःशुल्क विधिक सहायता योजना चलायी जा रही है। भू-भास्कर यादव ने गुड टच-बेड टच और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम के संबंध में बताया। उन्होने बिना लाइसेंस एवं आवश्यक कागजों के वाहन न चलाने, शासकीय संपत्ति को नुकसान न पहुंचाने की बात कही। उन्होने माॅबलिंचिंग के संबंध में भी किसी भी अपवाह से बचने एवं हिंसा से दूर रहने की समझाइश दी। शिविर के दौरान जिला प्राधिकरण से ऋषि पाण्डेय, दीपक डहेरिया, राजेश कोल, अंकित रिछारिया, विद्यालय के प्राचार्य बालेन्द्र दुबे, अध्यापकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।