
अनूपपुर। भारतीय स्टेट बैंक शाखा कलेक्ट्रेट एरिया में एक जुलाई को स्टेट बैंक का स्थापना दिवस उपभोक्ताओं के साथ शाखा प्रबंधक डाॅ. टी.के. सिंह और कैशियर यामिनी सिंह तथा समस्त स्टाफ ने मिलकर मनाया। स्टेट बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर शाखा प्रबंधक डाॅ.टी.के. सिंह ने कहा कि हमें गर्व है कि देश के सर्वोत्तम बैंक में कार्य करने का हमें अवसर मिला है। स्टेट बैंक हमेषा अपने उपभोक्ताओं के लिए कुछ नया करने का प्रयास करता है।