अनूपपुर

अवैध खनिज उत्खनन के विरुद्ध संयुक्त टीम करेगी कार्रवाई

टास्क फोर्स की बैठक में लिया गया निर्णय

अनूपपुर। जिले में अवैध खनिज उत्खनन के विरुद्ध राजस्व, पुलिस, वन तथा खनिज की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। उक्तशय के निर्देश कलेक्टर ने टास्क फोर्स की बैठक के दौरान दिए। बैठक में वन मंडल अधिकारी श्री एस. के. प्रजापति, जिला खनिज अधिकारी आशालता वैद्य, एसडीओ वन के.बी. सिंह उपस्थित थे। बैठक में खनिज उत्खनन के बाद स्थल की फीलिंग तथा किसानों के पुनर्वास तथा प्रभावित क्षेत्र में सड़क, पेयजल आदि के संबंध में चर्चा कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्णय लिया गया। बैठक में वन अधिकारियों ने अवगत कराया कि छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे जिले की सीमा के नजदीक जंगली हाथियों के होने की जानकारी प्राप्त हुई है, जिस पर नजदीकी ग्रामों के ग्रामीणों को सजग करने तथा सावधानी के संबंध में जनजागरूकता करने के संबंध में निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने अलर्ट मोड में रहकर निगरानी तथा ग्रामीणों के पुनर्वास की आवश्यकता के अनुरूप अंतविभागीय समन्वय से कार्य करने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने वन विभाग अंतर्गत लंबित सीएम हेल्पलाइन प्रकरणों के निराकरण करने को कहा गया।

Related Articles

Back to top button