
अनूपपुर। शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना जांच का कैम्प लगाया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.एस. वाटे के संरक्षण में तथा खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मोहन सिंह श्याम के निर्देशन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी रविन्द्र श्रीवास, नीतू सिंह ठाकुर एवं रवि नापित के द्वारा महाविद्यालय के 109 छात्रों का कोरोना जांच किया गया। रासेयो पुरुष इकाई प्रभारी राज कुमार सिंह द्वारा सभी विद्यार्थियों को एकत्रित किया गया। इस दौरान महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ. रश्मि चैहान, डॉ. नीरज जायसवाल, प्रो. पहलवान सिंह मीणा, प्रो. देवेंद्र धुर्वे, प्रो. गजेन्द्र सिंह, प्रो. राधेश्याम सोलंकी, ग्रंथपाल श्यामबली कुमार, क्रीड़ा अधिकारी चेतन कुमार श्रीवास, सभी अतिथि विद्वान, सभी कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।