अनूपपुर

राजू यादव बने हसदेव क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि

रिपोर्टर@समर बहादुर सिंह

राजनगर। कोयलांचल क्षेत्र के संघर्षशील जुझारू एवं मृदुभाषी व्यक्तित्व के धनी प्रेमचंद यादव उर्फ राजू भैया को शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह ने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है। शहडोल सांसद श्रीमती हिमाद्री सिंह अपने नियुक्ति पत्र में मुख्य महाप्रबंधक को लिखा है कि शहडोल संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के समस्त कोल माइंस में श्रमिक समस्या जन समस्या एवं कोल माइंस प्रबंधन द्वारा समय-समय पर की जाने वाली बैठक हेतु जिसमें पॉलिसी मैटर को छोड़कर समस्त कार्य हेतु प्रेमचंद यादव को मैं अपना प् प्रतिनिधिनियुक्त करती हूं एवं यह अपेक्षा करती हूं कि आगामी समय पर समस्त पत्राचार हेतु मेरे साथ साथ मेरे प्रतिनिधि को भी सूचित किया जाए। प्रेमचंद यादव उर्फ राजू भैया के इस नियुक्ति कोयलांचल वासियों में हर्ष तो इनके शुभचिंतकों में मंडल अध्यक्ष राजेश कलसा, आधाराम वैश्य, लवकुश शुक्ला, गजेंद्र सिंह सिकरवार, धर्मेंद्र सिंह, बृजमोहन सिंह, अजय शुक्ला, राजेंद्र त्रिपाठी सुरेश गौतम असरार अहमद सिद्धकी श्यामसुंदर गौतम सुनील चैरसिया केएन शर्माराकेश पांडे कमलेश चतुर्वेदी सुनीता सिंह मनोज सिंह समर बहादुर सिंह विकास प्रताप सिंह शिवेंद्र बहादुर सिंह सहित इनके शुभचिंतकों ने बधाई दी है।

Related Articles

Back to top button