(भानु प्रताप साहू) बलौदाबाजार/कसडोल। जिले में गुरू शिष्य के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है इस घटना से पूरा शिक्षा विभाग अपने आप पर शर्म महसूस कर रहा है मामला बलौदाबाजार विकासखंड की ग्राम मरदा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है जहाँ 6 शिक्षकों द्वारा लगातार कई दिनों से स्कूली छात्राओं को शिक्षा देने के बजाय उनके साथ छेडछाड एवं फोन पर अश्लील बात की जा रही थी अचरज की बात ये है की ये इस तरह के कृत्य में आधा दर्जन शिक्षक शामिल है। वही अपने साथ हो रहें कृत्य से परेशान होकर छात्रो ने बीते दिवस अपने परिजनो को इसकी जानकारी दी। जिसके बाद पालको ने कामवासना मे डूबे शिक्षको की काली करतूत गुरुवार को विद्यालय परिसर में जन चौपाल लगाकर इसका खुलासा किया। बताया जाता है कि यहाँ पदस्थ शिक्षक छात्राओं पर प्रेक्टिकल का दबाव बनाकर छेड़छाड़ करते थे जिसकी जानकारी होने पर गाँव वालों ने गुरुवार को पहले विद्यालय परिसर में चौपाल लगाकर शिक्षकों को घेरते हुए शिक्षकों की हरकतों का खुलासा किया और उसके बाद पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई । जिसमे कई शिक्षकों ने अपनी गलती स्वीकार भी की पर पूरा खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है लेकिन रात तक गांव वालों की भीड़ पुलिस थाने में लगी रही वही भारी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रही । पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम मरदा स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में पदस्थ शिक्षकों द्वारा छात्राओं से लगातार छेड़छाड़ व बदसलूकी की जा रही थी जिसकी शिकायत परिजनों द्वारा की गई है जिसके तहत हायर सेकंडरी स्कूल मरदा में पदस्थ व्याख्यता रामेश्वर प्रसाद साहू, महेश वर्मा, चन्दन दास बघेल , दिनेश साहू (प्रभारी प्राचार्य), रूप नारायण को हिरासत में ले लिया गया है जहाँ भादवि के तहत कार्रवाई की जा रही है । इस संदर्भ में सुरेश कुमार कोसले व भोजराम डहरिया सहित परिजनों ने काफी आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि यह शिक्षक के नाम पर धब्बे है इनके ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये ताकि भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो। वही इतनी बड़ी घटना की सूचना मिलने के बाद देर रात जिला शिक्षा अधिकारी आर. के. वर्मा अपने मातहत कर्मचारियों के साथ पहुंचे और मीडिया से बातचीत में पूरी घटना को निंदनीय बताया और कार्रवाई करने की बात कही। वही पुलिस ने मामले की गम्भीरता को देखते हुए लवन चौकी व पुलिस थाना कसडोल के अलावा अन्य जगहों से पुलिस बल भारी संख्या में बुलाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुये जिले के संवेदनशील पुलिस अधीक्षक नीतू कमल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जे. आर. ठाकुर, निवेदिता पॉल, अनुविभागीय अधिकारी राजेश जोशी, थाना प्रभारी दीनबंधु उइके, कृष्ण कुमार कुशवाहा, सोनसाय मौर्य सहित पुलिस विभाग के समस्त अधिकारी देर रात तक कसडोल पुलिस थाना में मौजूद रहें।