(दिनेश पाटले) मस्तूरी :- ब्लॉक के ग्राम पंचायत चिल्हाटी रेड ज़ोन क्वारंटीन सेंटर में ठहरे 19 मजदूरों की शुक्रवार को घर वापसी हुई । इन्हें 14 दिनों बाद अपने-अपने घरों के लिए रवाना किया गया । वही इन सभी मजदूरों को चिल्हाटी में स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सुबह खाना खिलाकर सहसम्मन श्रीफल गुलाब का फूल भेंट कर तालियों के गड़गड़ाहट के बीच विदाई किया गया । चिल्हाटी में कुल टोटल 150 लोग है जिसमे हाई स्कूल में 75 व मिडिल स्कूल के 19 लोगो का आज क्वॉरेंटाइन सेंटर पर 14 दिन की अवधि पूण करने पर उन्हें उनके घर वाहन से भेजा गया । वही ग्राम पंचायत के सरपंच लष्मीन देवी उपसरपंच दौरिका प्रसाद भरद्वाज पंच गण कोटवार उपस्थित थे वही पंचायत के द्वारा सभी मजदूरों को प्रमाण पत्र देकर उन्हें समझिस देते हुए अपने घर पर सुरक्षित रहने की बात कही गयी है।