अनूपपुर

खेतिहर जमीन पर सौभाग्य योजना के तहत् लगवा दिये बारह विद्युत पोल

रिपोर्टर@देवानंद विश्‍वकर्मा

शासन के राशि का किया दुरूपयोग, क्या कर्मचारी के विरूद्ध होगी कार्यवाही


अनूपपुर। जिले के चचाई वितरण केंद्र में 33 के.वी. सबस्टेशन ऑपरेटर के पद पर कार्य कर रहे कर्मचारी द्वारा लगभग एक साल पूर्व लाखों रूपए का गोलमाल करते हुए वितरण केन्द्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मेडियारास के भद्राटोला में एक खेतिहर जमीन पर सौभाग्य योजना के तहत् 12 विद्युत के पोल ठेकेदार से मिलकर लगवा दिया था। जिसकी जांच के दौरान निवासी जियालाल काछी के जमीन को सबस्टेशन ऑपरेटर राजेंद्र चौधरी लेकर अपने निजी खेती का कामकर रहा था, उस जमीन में सिंचाई कार्य के लिए सौभाग्य योजना के तहत् ठेकेदार एवं उच्च अधिकारी से सांठगांठ कर अपने निजी स्वार्थ सिद्ध करते हुए 12 खंबे लगवा दिए थे तब चचाई वितरण केन्द्र में पदस्थ लाइन इंस्पेक्टर कल्लू कोरी द्वारा नियम विरुद्ध कार्य किये जाने पर तत्काल रोक लगाते हुए उस खंबो में तार लगने से मनाकर दिया गया।
इनका कहना है
इस पूरे मामले पर अधीक्षण यंत्री पी.के. विश्वकर्मा ने बात करते हुए अश्वासन दिया था कि मामले की जांच कराकर जो भी दोषी पाया जाएगा उसे दण्डित किया जाएगा।
पी.के. विश्‍वकर्मा
अधीक्षण, कार्यपालन यंत्री,अनूपपुर
उक्त मामले पर सहायक अभियंता द्वारा मामले की जांच करने पहुँचे, जहाँ सौभाग्य योजना के राषियों का दुरूपयोग किया गया।
सुशील यादव
जांच अधिकारी, सहायक अभियंता कोतमा

Related Articles

Back to top button