Breaking News

शासकीय तुलसी महाविद्यालय के वालंटियर ने किया राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग

प्रकाश कुशवाहा

अनूपपुर। जिले के प्रधानमंत्री कॉलेज आफ एक्सीलेंस शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वालंटियर मुकेश कुमार विश्वकर्मा ने कर्नाटक के गुलबर्गा में आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर में प्रतिभाग कर जिले को गौरवान्वित किया। यह शिविर 15 जनवरी से 21 जनवरी 2025 के मध्य कर्नाटक के गुलबर्गा विश्वविद्यालय, कलबुर्गी के संयोजकत्त्व में आयोजित किया गया था। शिविर में अनूपपुर जिले से मुकेश विश्वकर्मा का चयन हुआ था जो शासकीय तुलसी महाविद्यालय में बीएससी सेकंड ईयर के छात्र हैं। शिविर को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वापस आने पर शासकीय तुलसी महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. अनिल कुमार सक्सेना, वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. जे के संत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक डॉ. ज्ञान प्रकाश पाण्डेय द्वारा मुकेश विश्वकर्मा को बधाई दिया गया एवं फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ वालंटियर कुसुम, हेमंत, आशीष, राहुल आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button