सीरियाडीह में जरूरतमंदों को बांटी राहत सामग्री

चंद्रकुमार घृतलहरे
बलौदाबाजार/डोंगरीडीह लॉकडाउन होने के कारण गांव के कई गरीब परिवार के सदस्य व बिहारी मजदूर काम नहीं कर पा रहे हैं। वे कोरोना वायरस से बचाव और सुरक्षा के लिए घरों में हैं। पिछले कई दिनों से काम नहीं करने के कारण ग्राम पंचायत सीरियाडीह के ऐसे परिवार आर्थिक तंगी से जुज रहे हैं। इन परिवारों को जनपद सदस्य मोनिका पटेल से मिली राहत सामग्री को वितरण किए। गांव के सरपंच देव कुमार यादव एवं पंच देवा पटेल दोनों ने मिलकर जरूरतमंद लोगों को चावल दाल साबुन वितरण किया गया। कार्यकर्ताओं ने पांच अप्रैल रविवार को रात 9:00 बजे अपने घरों की बिजली बंद कर घर की मुख्यद्वार या छत पर दिया जलाने के लिए अपील की है। जनपद सदस्य मोनिका पटेल सरपंच देव कुमार यादव पंच देवा पटेल मीना पटेल रवि पटेल सुनीता पटेल सोहन साहू उत्तम साहू आदि कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद थे।