
अनूपपुर। बिजुरी नगर के वार्ड क्रमांक 11 के किराना दुकान घर मे सुबह लगभग 4.30 बजे भीषण आग लग गई। वहीं आग को काबू पाने के लिए चचाई से फायर बिग्रेड वाहन मंगाया गया जिसके बाद सभी घर वालो बाहर निकाला गया। वहीं घटनास्थल पर विधायक सुनील सराफ एवं पुलिस प्रशासन पहुॅचकर आग बुझाने के लिए 6 दमकल गाड़िया बुलाया जिसके बाद से आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग इतनी भीषण फैल गई थी कि अफरा-तफरी मच गया। बताया जाता है कि भीषण आग के कारण व्यापारी को लाखों रूपए की क्षति पहुॅची है।