योग आयोग एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में स्कूली बच्चों को दिया जा रहा है योग शिक्षा

(अमित देवांगन)
कटगी। जिले के कसडोल विकासखंड की ग्राम कटगी में हेतराम देवांगन और अरविंद साहू के द्वारा छत्तीसगढ़ योग आयोग एवं पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वाधान में विकास खंड शिक्षा अधिकारी से अनुमोदित कराकर कसडोल विकासखंड के अलग-अलग विद्यालयों में प्रत्येक शनिवार को जाकर निस्वार्थ भाव से निशुल्क एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें स्कूली बच्चों को आसन, प्राणायाम, ध्यान, तथा पढ़ाई से एकाग्रता, आहार-विहार, विचार, स्वच्छता, वृक्षारोपण जैसे नैतिक व्यवहार और शारीरिक स्वास्थ्य आदि की शिक्षा दिया जा रहा है। जो कि यह मानव उपकार और प्रशंसनीय बात है। पिछले सत्र 2018-19 में इनके द्वारा 40-50 स्कूलों में शिविर लगाया गया था तथा इस सत्र 2019-20 में 25-30 स्कूलों में शिविर लगाकर सेवा प्रदान किया जा रहा है। जिससे नौनिहालों को स्कूली शिक्षा के साथ स्वास्थ्य और पर्यावरण से संबंधित भी शिक्षा निःशुल्क मिल रहा है।