छत्तीसगढ़

कांग्रेस सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए हर संभव कार्य कर रही है-डॉक्टर विनय जायसवाल

विधायक विनय के नेतृत्व में खड़गवा एकलव्य विद्यालय में मनाया गया विश्व आदिवासी दिवस

खड़गवां/चिरमिरी। एकलव्य ऑडिटोरियम खंडगवा में विकास खंड स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस का आयोजन राज्य गीत से किया गया, जिसके बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर पारंपरिक तरीकों से आदिवासी दिवस के कार्यक्रम की शुरुवात की एवम 13 आदिवासी समाज के मुखिया का समान साल श्रीफल से किया गया। जिसके बाद छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर एकलव्य आदिवासी विद्यालय की छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई। उसके बाद आदिवासी छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र वितरित किया गया साथ ही कई आदिवासी हितग्राहियों को वन भूमि पट्टा वितरित कर आदिवासी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र मिश्रा एवम जितेंद्र सिंह द्वारा किया गया, साथ ही विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुजूर के नेतृत्व में स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने विश्व आदिवासी दिवस और हरेली के उपलक्ष पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश किसानों एवं आदिवासियों का प्रदेश है, राज्य सरकार ने ढाई वर्षो में इन्हीं दोनों वर्गों को सर्वोच्च प्राथमिकता में रखकर कार्य किया है। भाजपा के 18 वर्षो के कार्यकाल के बावजूद प्रदेश के आदिवासियों के मन में पराएपन का भाव बना हुया था, जिसे कांग्रेस की सरकार ने अपनेपन में बदल दिया है सरकार की ये सबसे बड़ी उपलब्धि है। सरकार ने आदिवासियों की संस्कृति को संरक्षित करने एवं आदिवासियों को विकासशील बनाने के लिए हर संभव कार्य किया है। विधायक ने बताया कि आदिवासियो और किसानों के लाभ के लिए कोदो कुटकी का समर्थन मूल्य तय किया गया साथ ही इन्हें भी राजीव गांधी किसान न्याय योजना में शामिल किया गया, वनोपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य तो बढ़ाया ही गया साथ ही 52 प्रकार के लघु वनोपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने का निर्णय लिया गया, इससे पहले कि सरकार केवल 7 प्रकार के लघु वनोपज को समर्थन मूल्य में खरीदती थी। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल ने बताया कि केवल एक दिन आदिवासी दिवस मना कर भाजपा वाहवाही लूटते थे जबकि कांग्रेस ने अपने पूरे ढाई साल के शासन काल में उनको विकासशील, प्रगतिशील बनाने के लिए कार्य किया इसलिए एक दिन नहीं पूरा 5 वर्ष आदिवासियों के लिए आदिवासी दिवस जैसा खुशहाल रहेगा। विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पी वी खेस के मार्गदर्शन में किया गया, कार्यक्रम को सुचारू रूप से संचालित कराने के लिए विकास खंड शिक्षा अधिकारी द्वारिका प्रसाद मिश्रा ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा की, विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ विनय जायसवाल, अध्यक्षता के रूप में जनपद पंचायत अध्यक्ष सोनमती उर्रे एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में जनपद पंचायत उपाध्यक्ष भुनेश्वर साहू, जिला पंचायत सदस्य चुन्नी पैकरा जिला आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष युधिष्ठिर कमरों, अशोक श्रीवास्तव, ओमकार नाथ पांडे, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी खंडगवा अध्यक्ष मनोज साहू, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी चिरमिरी अध्यक्ष सुभाष कश्यप, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह, बलदेव दास, रज्जाक खान, मनोनीत पार्षद निर्मला के अलावा 77 ग्राम पंचायत के सरपंच, 21 जनपद सदस्य सहित लगभग 400 ग्रामीण मौजूद रहे, साथ ही कार्यक्रम में जनपद पंचायत सीईओ मूलचंद्र चोपड़ा, तहसीलदार भगवान दास कुशवाहा, विकास खंड चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर कुजुर सहित विकासखंड स्तर के सभी अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button