कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक सम्पन्न

बिलासपुर। एसईसीएल मुख्यालय बिलासपुर में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक 28 जुलाई को सम्पन्न हुई। बैठक एसईसीएल के निदेशक कार्मिक सह वित्त निदेशक एस.एम. चैधरी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। इसमें कम्पनी कल्याण मण्डल के सम्मानित सदस्यों सर्व श्री महेश श्रीवास्तव (सीटू) जमुना कोतमा क्षेत्र, बजरंगी साही (एचएमएस) चिरमिरी क्षेत्र, अजय विष्वकर्मा (एटक) बिश्रामपुर क्षेत्र, टिकेष्वर राठौर (बीएमएस) कुसमुण्डा क्षेत्र, सम्पत कुमार शुक्ला (इंटक) जोहिला क्षेत्र, ए.के. पाण्डे (सीएमओएआई) मुख्यालय बिलासपुर उपस्थित हुए। बैठक में बैठक की अध्यक्षता कर रहे निदेशक कार्मिक सह वित्त एस.एम. चैधरी ने समस्त सदस्यों का स्वागत करते हुए कहा कि हर्ष का विषय है कि आज एसईसीएल मुख्यालय में कम्पनी कल्याण मण्डल की बैठक आयोजित की जा रही है,उन्होंने आगे कहा कि यहाँ उपस्थित प्रतिनिधियों के सुझाव तथा संदेष निष्चय ही कल्याण कारी गतिविधियों की दिशा में और अधिक क्रियान्वित साबित होंगे। कम्पनी कल्याण मण्डल की उपरोक्त बैठक में समस्त सदस्यों ने हालिया समय में विभिन्न क्षेत्रो में मण्डल द्वारा किये गये निरीक्षण कार्यों से उपस्थितों को अवगत कराया तथा साथ ही कल्याण बजट 2021-22 पर विस्तृत चर्चा की गयी। सदस्यों ने एसईसीएल द्वारा कल्याण मद में किए जा रहे विभिन्न योजनाओं की प्रगति पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कम्पनी ने जिस तत्परता से कम्पनी के कल्याण की दिशा में पहल की है उस की सराहना की जानी चाहिए। इस अवसर पर महाप्रबंधक महाप्रबंधक (वित्त) मन्टुतरल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एम.टी. टिकास, बैठक के संयोजक संजीव झा प्रबंधक (कार्मिक), श्री हरिश्चंद्र यादव उप प्रबंधक (कार्मिक/कल्याण),जे. कविराज उप प्रबंधक (सिविल) भी उपस्थित रहे।