(भानु प्रताप साहू) बलौदाबाजार। ग्राम भरूवाडीह मे दिनांक 27.11.19 को श्री सीमेंट लिमिटेड के द्वारा श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रखा गया था । श्री फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर आस-पास के ग्रामो में इस तरह के निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजित किया जाता रहा है । शिविर स्थल मे श्री सीमेंट सयंत्र से डा. संतोष कुमार के साथ-साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिसदा से डा. अविनाश केसरवानी, श्रीमति सुमन श्रीवास्तव, रोहित वर्मा, हेमलाल ठाकुर द्वारा इस एक दिवसीय आयोजन को सफल बनाया गया । शिविर स्थल मे ग्राम के महिला व पुरुष एवं बच्चे उपस्थित थे । शिविर मे 119 लोगो ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया तथा सभी को निःशुल्क दवाईयां वितरण की गई । इसके साथ ही 22 लोगों का शुगर का जांच एवं 7 लोगों का नेत्र परीक्षण भी किया गया । शिविर स्थल पर सीसआर प्रमुख लखन लाल वर्मा ने उपस्थित सभी चिकित्सकों का सम्मान करते हुए ग्रामवासियों से भी मुलाक़ात कर स्वास्थ्य संबन्धित जानकारी ली। इस अवसर पर ग्राम भरूवाडीह के सरपंच डी. डी. धृतलहरे एवं जनपद सदस्य श्रीमति प्रमिला वर्मा ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के लिए संयत्र एवं उपस्थित सभी चिकत्सकों को धन्यवाद ज्ञापित किया । विशेषकर इस अवसर पर सीएसआर विभाग से विशाल सिह चुंडावत वीरेंद्र बघेल टिकेन्द्र उपाध्याय भी उपस्थित रहे ।