छत्तीसगढ़

महाशिवरात्रि पर मंदिरों देवालयों में गूंजा हर हर महादेव

*(शनि सुर्यवंशी)*

*जांजगीर चांपा*- महाशिवरात्रि पर अंचल के शिवमंदिरों में सुबह से शिव भक्तों की भीड़ उमड़ी ।
जलाभिषेक करने के साथ ही बेलपत्र बौर आम चढ़ाकर भक्तों ने अपने और अपने परिवार के साथ क्षेत्र की अमन शांति खुशियां के लिए मन्नत मांगी ।
वही ग्राम पंचायत मुड़पार( ब) समीप स्थित श्री सिद्ध बाबा प्रसिद्ध करतार कुंड में तीन दिवसीय मेला एवं महाशिवरात्रि पर जलाभिषेक का आयोजन किया।
जिसमे सुबह से ग्रामवासियों के द्वारा रायपुर से आये कर्मा नृत्य के ताल पर गाजे बाजे के साथ महिला युवतियों ने सैकड़ो की संख्या में ज्योत कलश यात्रा निकालकर गांव के विभिन्न स्थानों से गुजरते हुए सिद्ध बाबा के मंदिर करतार कुंड पहुँचे । जहाँ मंदिर परिसर पर भोलेनाथ के दरबार पर भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना कर जलाभिषेक किया गया जहाँ खचाखच भीड़ के साथ पूरे समय तक बोलबम शिवजी के जयघोष गुंजायमान रहा।
वही शाम को कर्मा नृत्य के टोली को देखने बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ मंदिर में देखने को मिला ।
आयोजन समिति के संस्थापक देवनारायण खोटेल , अध्यक्ष सुखनंदन प्रसाद खूँटे, उपाध्यक्ष दिलहरण कुर्रे , सचिव संतोष साहू , सहसचिव राजकुमार वाणी समेत ग्राम पंचायत के सरपंच नीरज खूँटे पंचगण सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी क्षेत्रवासी एवं श्रद्धालुजन उपस्थित थे।

वही पामगढ़ के टांड़पारा खपरी में महाशिवरात्रि पर प्रसिद्ध शिव मंदिर तट पर 3 दिवसीय मेले का आयोजन रखा जाता है जहाँ क्षेत्र के लोग भारी संख्या में मेले में घूमने के साथ आनंद उठाने आते है जहाँ मेले में मनोरंजन के लिए झूला व खाने पीने के लिए चना उखरा होटल के साथ साथ कपड़ा, जूता , मनिहारी की दुकान लगी थी
वही नरियरा पकरिया, सिल्ली ,झलमला, लगरा बनाहील, जोगिदीपा क्षेत्र के शिवालायो में भक्तों का तांता सुबह से देर शाम तक लगा रहा इस बीच सभी जगह महादेव के मंदिरों में आस्था उमड़ी ।

 

Related Articles

Back to top button